द्वाराहाट(अल्मोड़ा)। हाट गांव के कालीखोली स्थित थरप की धूनी में हरज्यू की बैसी में बैठे भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विभांडेश्वर मंदिर के त्रिवेणी घाट पर पवित्र स्नान किया। जयकारे लगाते हुए विभिन्न गांवों की बैसी के विभांडेश्वर मंदिर पहुंचने पर जागर का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में छह गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कालीखोली स्थित थरप की धूंनी में हरज्यू की बैसी में बैठे भक्तों को 11 वें दिन त्रिवेणी घाट पर स्नान कराया गया। धार्मिक परंपरा के अनुसार 11 से 21 वें दिन तक बैसी स्थल धूणी में नियमित जागर का आयोजन होता है। वहीं, मैनोली, गवांड, पैठानी, सिमलगांव, सतीनौगांव, कफडा आदि क्षेत्रों की बैसी भी विभांडेश्वर मंदिर पहुंची। बैसी में शामिल भक्तों ने हरज्यू के जयकारे लगाए इनसे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चौधरी, गिरीश चौधरी, मोहन मठपाल, मुकुल चौधरी, जीवन सिंह, मनोज मठपाल आदि थे।
ढोल-नगाड़ों के साथ भक्तों ने किया पवित्र स्नान
RELATED ARTICLES