लालकुआं। नगर में अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर सभासदों एवं व्यापारी नेता ने अन्य लोगों के साथ जल संस्थान कार्यालय के समक्ष धरना दिया। जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया। नगर पंचायत के सभासद भुवन पांडे के नेतृत्व में लोगों ने शनिवार को जल संस्थान कार्यालय के समक्ष धरना दिया। आरोप लगाया कि लालकुआं में पाइपलाइन बिछाने के दौरान शहर की सड़कें खोद दी गई लेकिन पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गई। इस कारण दोपहिया वाहन चालक गड्ढों के कारण गिरकर चोटिल हो रहे है। कहा, मामले में जल निगम और जल संस्थान के अधिकारी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं। धरना-प्रदर्शन में सभासद योगेश उपाध्याय, व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, विक्की रजवार, मनोज दिवाकर, सईद सिद्दीकी, विशाल कुमार आदि रहे।
पेयजल लाइन बिछाने के कार्य में लापरवाही के खिलाफ धरना
RELATED ARTICLES