Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डजमकर थिरके धोनी-रैना ऋषभ पंत की बहन की शादी में लगा क्रिकेट...

जमकर थिरके धोनी-रैना ऋषभ पंत की बहन की शादी में लगा क्रिकेट दिग्गजों का जमावड़ा

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन शादी में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। मंगलवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना देहरादून पहुंचे। मंगलवार को हल्दी की रस्म अदा की गई। इस दौरान दिग्गजों ने जमकर मस्ती की।

‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर जमकर थिरके धोनी-रैना और पंत
ऋषभ पंत की बहन साक्षी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को हल्दी की रस्म हुई जिसमें भारत को तीन बार आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंचे। इस दौरान सुरेश रैना भी नजर आए। अब सोशल मीडिया पर साक्षी की शादी से जुड़े तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें खेल सितारों को जमकर मस्ती करते देखा जा रहा है। वायरल वीडियो में धोनी, रैना और पंत मशहूर सॉन्ग ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर थिरकते दिख रहे हैं। फैंस को माही का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

कौन है साक्षी का दूल्हा?
लखनऊ सुपर जाएंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत की बहन साक्षी उद्योगपति अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी। वह लंदन की एक निजी कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और पिछले साल जनवरी में अंकित और साक्षी की सगाई हुई थी। इस शादी में करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया है।

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं पंत
ऋषभ पंत हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बहन की शादी के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वह 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 18वें सत्र में लखनऊ के लिए खेलते नजर आएंगे। पिछले सत्र तक दिल्ली की कमान संभालने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज अब लखनऊ का नेतृत्व करेंगे। मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments