उत्तरांचल विवि के केंद्रीय पुस्तकालय में डी-स्पेस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर संस्थागत रिपोजटरी विकास और प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा, पुस्तकालयों का डिजिटलीकरण समय की जरूरत है। इससे पहले कार्यशाला का उद्घाटन विवि के कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने आधुनिक युग में प्रासंगिक और कुशल बने रहने के लिए पुस्तकालयों को उभरती तकनीकी प्रवृत्तियों के अनुरूप ढलने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. रामवीर तंवर, डाॅ. डीपी त्रिपाठी, अरुण सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।
पुस्तकालयों का डिजिटलीकरण समय की जरूरत
RELATED ARTICLES