फिल्म निर्देशक ने दिलजीत की तारीफ करते हुए कहा कि ‘अमर सिंह चमकीला’ बिना दिलजीत के संभव नहीं थी। कपिल के शो में तीनों की जोड़ी ने लोगों को खूब हंसाया। शो में इम्तियाज ने अभिनेता दिलजीत के बारे में दिलचस्प बातें बताई। पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा हाल ही में अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के प्रमोशन के सिलसिले में निर्देशक इम्तियाज अली के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे।
शाहरुख ने की थी जमकर तारीफ
साल 2015 में ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं आपकी फिल्में देख चुका हूं, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आप जो अदाकारी करते हो, वो विश्वस्तरिय है। मैं ऐसे ही आपके सामने नहीं बोल रहा। दिलजीत मैं तुम्हें दिल से प्यार करता हूं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलजीत ने कहा, ‘हायो रब्बा!’ बता दें कि साल 2017 में दिलजीत ने शाहरुख की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के गीत ‘रौला’ के लिए अपनी आवाज दी थी।
दिलजीत देश के सबसे बेहतर अभिनेता
निर्देशक से जब दिलजीत को फिल्म में कास्ट करने के बारे में पूछा गया, तब निर्देशक ने कहा शाहरुख ने मुझसे कहा था दिलजीत देश के सबसे बेहतर अभिनेता हैं। दिलजीत ये सुनकर चौक गए, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा शायद मूड में होंगे। इम्तियाज आगे कहते हैं कि अगर दिलजीत ने किरदार निभाने के लिए मना कर दिया होता तो शायद यह फिल्म कभी नहीं बन पाती। हम भाग्यशाली हैं कि ये दोनों फिल्म में हैं। हमें इनसे बेहतर कलाकार नहीं मिल सकते थे।