रुद्रपुर। निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अजय कुमार आर्या ने राजकीय मेडिकल काॅलेज के भवनों के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को तय समय में निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।सोमवार को चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल के साथ कॉलेज के प्रशासनिक भवन, आवासीय भवन, सीनियर, जूनियर रेजीडेंट हाॅस्टल, गर्ल्स हॉस्टल के साथ ही अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार अगले वर्ष से मेडिकल कॉलेज की कक्षाओं का संचालन करने के प्रति प्रतिबद्ध है।
अनुबंध के अनुसार सभी निर्माण कार्य मार्च में पूरे होने हैं लेकिन अब तक 55 प्रतिशत ही कार्य हुआ है। कार्यदायी संस्था को पांच महीने में शेष कार्य पूरा करने को चुनौती के रूप में लेना होगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक नरेंद्र नवानी से कहा कि मार्च तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरे हो जाने चाहिए। समय पर निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए तो कार्यदायी संस्था को कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। – डॉ. सृजन श्रीवास्तव, मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक मनोज पानू ।