लंबित मांगों के लिए श्रीनगर में रैली निकालने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। शिक्षा महानिदेशालय ने अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल और कुमाऊं से इन शिक्षकों का ब्योरा तलब किया है। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने जारी आदेश में कहा, रैली निकालने और धरना, प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के नाम, वीडियो और फोटो उपलब्ध कराए जाएं। जिसे हाईकोर्ट के संज्ञान में लाया जाएगा।शिक्षा महानिदेशक ने जारी आदेश में कहा, शिक्षकों ने हाईकोर्ट के 25 सितंबर के आदेश की अवमानना की है। राजकीय शिक्षकों के वीडियो फूटेज, धरना, प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का विवरण तैयार कर 30 सितंबर तक मुख्य स्थायी अधिवक्ता हाईकोर्ट नैनीताल को उपलब्ध कराया जाए। इन शिक्षकों का ब्योरा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भी दिया जाए। ताकि पूरे मामले को हाईकोर्ट के संज्ञान में लाया जा सके। शिक्षा महानिदेशक ने कहा, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि शिक्षक धरना, प्रदर्शन नहीं करेंगे।
विभाग पर आरोप लगाने वाले शिक्षकों का होगा जवाब तलब
शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने कहा, शिक्षकों की रैली को जो वीडियो फुटेज मिले हैं। उसमें शिक्षक विभाग पर उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं। कुछ शिक्षकों की ओर से प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा की नियमावली के लिए पैसा मांगने का भी आरोप लगाया जा रहा है। ऐसे शिक्षकों का जवाब तलब करने के बाद उनकी सेवा समाप्त की जाएगी। पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराज राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने 28 सितंबर को श्रीनगर में रैली निकाली थी।







