Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डदो कंपनियों के दवा स्टोर में मिली गंदगी लाइसेंस होगा निरस्त

दो कंपनियों के दवा स्टोर में मिली गंदगी लाइसेंस होगा निरस्त

ड्रग विभाग और सीडीएससीओ की टीम ने संयुक्त रूप से भगवानपुर व पुहाना में दो दवा कंपनियों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों कंपनियों के दवा स्टोर में गंदगी के अलावा कई उपकरण नहीं मिले। इस पर टीम ने नाराजगी जताई। साथ ही टीम ने कंपनियों के दस्तावेज भी चेक किए। टीम ने दोनों दवा कंपनियों को दो दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार न लाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण और दवा उत्पादन पर रोक लगाने की चेतावनी दी है।केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलेभर में संचालित हो रही दवा कंपनियों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। साथ ही केंद्र ने जो मानक दिए हैं उनकी भी बारीकी से जांच की जा रही है। इसे लेकर पिछले एक साल से केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) टीम और हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती जिलेभर में दवा कंपनियों का निरीक्षण कर कार्रवाई कर रही हैं।

इसी क्रम में शनिवार देर शाम ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले पुहाना स्थित एक दवा कंपनी का निरीक्षण किया। पानी की गुणवत्ता, दवा जांच लैब, स्टोर, दवा पैकिंग समेत अन्य की बारीकी से जांच की। इस दौरान स्टोर में पैकिंग कर रखी गई दवा के पास गंदगी ही गंदगी मिली। प्राइमरी पैकिंग मैटेरियल भी सही नहीं मिला। इस पर टीम ने नाराजगी जताई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवा कंपनी में पहुंची। यहां पर भी टीम ने तमाम जांच की।
यहां भी कंपनी के स्टोर में दवाओं का सही से रखरखाव नहीं मिला जबकि दवा बिना पैकिंग के खुले में गंदगी के पास रखी मिली। साथ ही स्टोर रूम में दवाओं के अनुरूप कई उपकरण भी नहीं मिले। इसके अलावा कुछ कर्मचारी नियमानुसार वर्दी पहने नहीं मिले। इस पर टीम ने चेतावनी दी कि दवाओं की गुणवत्ता में लापरवाही बरती गई तो लाइसेंस निरस्तीकरण और दवा उत्पादन पर रोक लगा दी जाएगी।

इस माह होगी ताबड़ताड़ कार्रवाई
दिसंबर माह शुरू हो गया है। साल का अंतिम माह होने पर ड्रग विभाग और सीडीएससीओ की टीम पूरे साल की कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपनी है। इसे लेकर दोनों टीमों की ओर से अधिक से अधिक दवा कंपनियों का निरीक्षण किया जाना है। ड्रग विभाग के अनुसार हाल ही में कुछ दवा कंपनियों की शिकायतें मिली हैं कि दवा की गुणवत्ता सही नहीं आ रही है। दिसंबर माह में इन कंपनियों का निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी। दो दवा कंपनियों का निरीक्षण किया गया है। इनमें स्टोर रूम में कई खामियां मिली हैं। प्राइमरी पैकिंग मैटेरियल भी सही से नहीं मिला है। दोनों कंपनियों को व्यवस्था सुधारने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। दो दिन बाद फिर से निरीक्षण किया जाएगा। खामियां मिली तो लाइसेंस निरस्तीकरण और उत्पादन पर रोक की कार्रवाई की जाएगी। – अनिता भारती ड्रग इंस्पेक्टर, हरिद्वार

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments