Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्ड400 श्रमिकों को टूल किट वितरित किया

400 श्रमिकों को टूल किट वितरित किया

उत्तराखंड भवन और सन्निनिर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत 400 श्रमिकों को बुधवार को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टूल किट वितरित की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने श्रमिक उन्नयन की दिशा में ठोस काम किया है।बुल्लावाला में आयोजित कार्यक्रम में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि श्रमिकों की बदौलत ही नया निर्माण होता है। ऐसे में वह हमारे विश्वकर्मा होते है। श्रमिकों की मेहनत से ही 500 साल पुराना श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना पूरा हो सका है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को सुविधाएं देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा।

डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों का समय-समय पर सरकार टूल किट आदि निशुल्क मुहैया कराकर उनके विकास में सहयोग कर रही है। श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। अल्पसंख्यक आयोग सदस्य परमिंदर सिंह ने कहा कि टूल किट आदि मिलने से श्रमिकों की दशा में सुधार हो रहा है।श्रम अधिकारी आनंद शेखर ने कहा कि कर्मकार बोर्ड शिविर लगाकर पंजीकृत श्रमिकों को जरूरत के अनुसार सामान उपलब्ध करा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह बाउ, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बस्सी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, मनीष नैथानी, मंजू नेगी, जरनैल सिंह, कुसुम शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments