Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डजिले को ए, बी, सी प्लान में बांटा दून में एक समय...

जिले को ए, बी, सी प्लान में बांटा दून में एक समय में 1750 लोगों के ठहरने की व्यवस्था

पुलिस ने पूरे जिले को ए, बी और सी प्लान और रूट में बांटा है। ये सभी स्थान विकासनगर से लेकर मसूरी और ऋषिकेश तक चिह्नित हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आपातकाल के लिए कई रूटों को भी निर्धारित किया है। यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चले, इसके लिए वहां पर अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। सभी जगहों पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें हिदायत भी दे रहे हैं। कानून व्यवस्था न लड़खड़ाए इसके लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। ऋषिकेश भ्रमण के दौरान कमिश्नर के निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिए स्थान चिह्नित किए हैं। देहरादून जिले में एक समय में विभिन्न जगहों पर 1750 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। पुलिस का दावा है कि इन सब जगहों पर रहने, खाने और शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं।

जिले में यात्रियों के मुख्य प्रवेश
पहला-हरिद्वार-रायवाला-श्यामपुर-ऋषिकेश (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ)
दूसरा-देहरादून-शिमला बाईपास-विकासनगर-यमुनोत्री
तीसरा-देहरादून से मसूरी

आपातकाल में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था
ए- ऋषिकेश क्षेत्र में
ट्रांजिट कैंप ( क्षमता- 500)
भारत माता इंटर कॉलेज( क्षमता- 200)

बी-विकासनगर मार्ग पर ठहरने की व्यवस्था
डाकपत्थर – साधना आश्रम (डुमेट)- क्षमता 150
कटा पत्थर व डाक पत्थर में प्राइवेट होटल-लगभग 200
सद्भावना आश्रम डुमेट -100
बाड़वाला इंटर कॉलेज-150
हरबर्टपुर बस स्टैंड-100
हरबर्टपुर नया बस अड्डा-200
नया गांव चौकी के सामने-150

सी-मसूरी रूट पर
स्वामी रामतीर्थ आश्रम, कुठालगेट चौकी के सामने
ऋषिकेश-हरिद्वार से वाया देहरादून यमुनोत्री-गंगोत्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के रूट
ऋषिकेश-हरिद्वार–भानियावाला तिराहा–मोहकमपुर–रिस्पना–कारगी चौक–आईएसबीटी–सेंट जूड्स चौक–शिमला बाईपास रोड–विकासनगर से गंतव्य स्थल तक।

उत्तर प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान
आईएसबीटी-शिमला बाईपास-सेंट जूड्स चौक–कमला पैलेस–बल्लीवाला फ्लाईओवर–बल्लूपुर-कैंट तिराहा–जोहड़ी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी।
हिमाचल प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान
प्रेमनगर-बल्लूपुर चौक-कौलागढ़-कैंट तिराहा–जोहड़ी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी।
मसूरी से हिमाचल जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-सांई मंदिर डायवर्जन-जोहड़ी गांव कट से सीएसडी तिराहा–कैंट तिराहा-बल्लूपुर–अपने गंतव्य स्थान तक।
मसूरी से आशारोड़ी उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर–किरशाली चौक-आईटी पार्क–6 नंबर पुलिया–जोगीवाला–रिस्पना पुल आईएसबीटी-आशारोड़ी से गंतव्य स्थल तक।
मसूरी से ऋषिकेश मार्ग-कुठालगेट-पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर-किरशालीचौक–कालागांव–मालदेवता-थानों रोड-भानियावाला तिराहा–ऋषिकेश।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments