हरिद्वार। जिला अस्पताल में करीब दो साल बाद तैनात हुए फिजिशियन ने इस्तीफा दे दिया है। फिजिशियन डा. नितिन कुमार चंचल 15 दिन में ही जिला अस्पताल से इस्तीफा देकर चलते बने हैं।वर्ष 2023 जुलाई में जिला अस्पताल में फिजिशियन डा. संदीप टंडन का रिटायरमेंट हो गया था। उनके रिटायर होने के बाद दो साल तक अस्पताल में कोई भी फिजिशयन नहीं था। इस वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे सरकार की ओर से फिजिशियन डा. नितिन कुमार चंचल की तैनाती की गई थी, लेकिन, उन्होंने करीब 15 दिन की सेवाएं देने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फिजिशियन के इस्तीफे से फिर से मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. विजयेश ने बताया कि फिजिशियन का इस्तीफा शासन को भेज दिया गया है। साथ ही नए फिजिशियन की मांग भी की गई है।
जिला अस्पताल के फिजिशियन ने दिया इस्तीफा
RELATED ARTICLES