हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरा स्थान और जिले में टॉप करने वाली मनु राणा का सपना इंजीनियर बनने का है। मनु ने 496 अंक के साथ 99.6 प्रतिशत स्कोर हासिल कर स्कूल, क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। मनु का कहना है कि नियमित रूप से पढ़ाई करने से ही सफलता हासिल की जा सकती है। मनु राणा ने केवि ओएलएफ रायपुर से हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। उनकी शानदार सफलता से उनके पिता शिवकुमार और माता अंजु देवी बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि मनु ने उन्हें बेटों से भी बढ़कर खुशी दी है।
उन्हें उम्मीद है कि मनु इसी तरह समाज में परिवार का नाम रोशन करती रहेगी। मनु ने बताया कि उन्होंने अंग्रेजी, गणित और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 100-100 अंक हासिल किए हैं। जबकि, साइंस और सोशल सांइंस में 99-99 अंक और हिंदी में 98 अंक हासिल किए हैं। मनु ने बताया कि वह इंटर में पीसीएम की पढ़ाई करेंगी, ताकि आगे चलकर इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकें।