काशीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को छत तो मिल गई लेकिन बिजली और पानी के लिए अभी भी उन्हें दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बिजली की व्यवस्था नहीं होने पर रहवासियों ने अंधेरे में ही दिवाली का त्योहार मनाया। वहीं, पानी भी आसपास के क्षेत्र से भरकर लाना पड़ता है।गंगापुर गोसाई में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) के अंतर्गत सहभागिता में किफायती आवास के तहत 584 चार मंजिला आवास बनाए गए हैं। इसका शिलान्यास सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट, शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने तीन अक्तूबर 2022 को किया था।प्रोजेक्ट मैनेजर आवेश वर्मा ने बताया कि छह महीने पहले आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। इनमें पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार कब्जा दिया जा रहा है। वर्तमान में करीब 10-12 परिवार रहने लगे हैं। लाभार्थियों ने बताया कि आवास तो मिल गया लेकिन बिजली सप्लाई के साथ ही बाथरुम, शौचालय, रसोईघर में पानी की सप्लाई अभी तक नहीं दी गई है।उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से अपने मकान में पहली दीपावली का त्योहार भी अंधेरे में मनाया। पानी भी इधर-उधर से ढोकर घरों में रखे ड्रमों में स्टोरेज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर मकान लोगों को आवंटित हो चुके हैं लेकिन बिजली-पानी नहीं होने के कारण यहां रहने नहीं आ रहे हैं।
क्या बोले पात्र लाभार्थी
हमने बड़े अरमानों से यह मकान लिया था कि अपनी छत होगी लेकिन यहां न बिजली है न पानी। ऐसे में कैसे रोजमर्रा के कामकाज निपटाएं। आधे-अधूरे मकानों की चाबी पात्रों को सौंप दी। हम लोगों ने दीपावली भी अंधेरे में मनाई। – गणेश दत्त
पानी आवासीय परिसर के बाहर से भरकर रोज लाते हैं। उससे जैसे-तैसे काम चल रहा है। हम लोगों ने मेयर दीपक बाली तक से शिकायत की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। – विमला देवी
हम पहले किराए के मकान में रहते थे। जब अपना घर मिला तो यहां आकर रहने लगे। तीन-चार महीने हो गए अभी तक बिजली-पानी की सुविधा नहीं मिली है। रोजमर्रा के कामकाज में परेशानी हो रही है। – हेमा नेगी
सरकार ने मकान तो दे दिए लेकिन चार-पांच महीने गुजर गए अब तक बिजली-पानी की सप्लाई नहीं मिली है। हमारे घरों में तो दीपावली पर भी अंधेरा छाया रहा। हमारी कोई सुध लेने वाला नहीं है। – विवेक शर्मा
कोट
गंगापुर गोसाई में बने पीएम आवासों में पानी के लिए बोरिंग का काम चल रहा है और कुछ लगा दिए हैं। बिजली विभाग ने अब तक बिजली आपूर्ति नहीं दी है जिसके कारण लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। – वीके पाल, ईई, जल निगम काशीपुर
इस संबंध में मुझे आज ही जानकारी मिली है। इस संबंध में तत्काल प्रभाव से ऊर्जा निगम से पत्राचार किया जा रहा है। जब सरकारी योजना में आवास बनकर तैयार हैं तो अब तक बिजली सप्लाई क्यों नहीं दी। जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। – रविंद्र बिष्ट, नगर आयुक्त, नगर निगम काशीपुर







