ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण जिला प्रशासन की ओर से कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया है। 24 दिसंबर बुधवार से 30 दिसंबर तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे। आदेशों का पालन न करने वाले विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद में कई दिनों से लगातार ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कोहरे और गलन ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अत्यधिक ठंड होने के चलते जिलाधिकारी ने पहले ही सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया था। सभी स्कूलों को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित करने के आदेश जारी किए गए थे। वहीं ठंड कम न होने के चलते अब स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के सभी यूपी बोर्ड सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा दी गई।
DM ने जारी किए आदेश इस जिले में जानें कब खुलेंगे विद्यालय सर्दी के चलते 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां
RELATED ARTICLES







