हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों में छह संकाय सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे छह अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा लिया। डॉक्टरों के पद रिक्त होने से राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन एसटीएच में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।शनिवार को अस्थि रोग, ईएनटी, फार्माकोलॉजी, एनेस्थीसिया विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए एक-एक अभ्यर्थी ने साक्षात्कार दिया। सुपर स्पेशियलिटी विभाग के तहत कार्डियोलॉजी विभाग में एक, न्यूरोसर्जरी में एक-एक अभ्यर्थी ने साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार के लिए गठित चयन समिति में हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो. एके त्रिपाठी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग डाॅ अजय आर्य, राजकीय मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ जीएस तितियाल, एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अरुण जोशी, माइक्रोबायोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. उमेश, फार्माकोलाॅजी विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. भावना श्रीवास्तव, पैथोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. हरिशंकर पांडे आदि शामिल थे।मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. तितियाल ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के विभिन्न विभागों में संकाय सदस्यों की रिक्तियों को भरा जाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द होने वाली इन नियुक्तियों से संस्थान में शिक्षकों की कमी दूर होगी और इसका लाभ चिकित्सा सेवाओं के रूप में मरीजों को मिलेगा।
मेडिकल काॅलेज के विभिन्न विभागों के लिए डॉक्टरों ने दिए इंटरव्यू
RELATED ARTICLES