Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डचिकित्सकों ने गांव जाकर की कुत्तों की रहस्यमय बीमारी की जांच

चिकित्सकों ने गांव जाकर की कुत्तों की रहस्यमय बीमारी की जांच

काफलीगैर (बागेश्वर)। काफलीगैर क्षेत्र के गांवों में कुत्तों की रहस्यमयी बीमारी से मरने की जानकारी सामने आने के बाद पशु चिकित्सकों ने गांव का भ्रमण किया। पशुपालकों को बीमारी के लक्षण दिखते ही इलाज कराने की सलाह दी। बीमार कुत्तों के लिए दवाएं भी बांटीं 24 जनवरी के अंक में ‘रहस्यमय बीमारी की चपेट में आकर मर रहे कुत्ते’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद विभाग ने बोहाला पशु अस्पताल में तैनात पशु चिकित्सक डॉ. देवेंद्र राणा को गांव जाकर निरीक्षण करने के लिए कहा। डॉ. राणा ने बताया कि जांच में बीमारी वायरस जनित प्रतीत हो रही है।

बीमारी से बचाव के लिए पिल्लों का टीकाकरण जरूरी है। पशुपालकों को बीमारी के लक्षण दिखते ही इलाज कराने के लिए कहा गया है। जिस कुत्ते की प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है, उसे इलाज करके बचाया जा सकता है। भ्रमण के दौरान लोब, भटाखोला, कठपुड़ियाछीन आदि के पशुपालक गोपाल मिश्रा, पूरन चंद्र मिश्रा, शंकर मिश्रा, संतोष कुमार, पूरन सिंह नेगी आदि के कुत्तों की जांच कर दवाएं बांटी हैं। सोमवार को विभाग का सचल वाहन भी गांवों में आएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments