हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में 18 मई को एक व्यक्ति को कुत्ते ने काट लिया। इसके बाद झगड़ा भी हुआ। जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में दिनेश चंद्र ने बताया कि वह दुकान से अपने घर लौट रहे थे। फतेहपुर में किरन प्रकाश के घर के पास पहुंचे तो उनके कुत्ते ने दिनेश पर हमला कर दिया। काटने से वह जख्मी हो गए। विरोध करने पर किरन प्रकाश से झगड़ा हुआ। सूचना पर दिनेश के परिजन पहुंचे तो उन्हें भी धमकाया। थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि दिनेश चंद्र की तहरीर पर किरन प्रकाश के खिलाफ पशु के संबंध में लापरवाही पूर्वक आचरण करना, जान से मारने की धमकी देने, शांति भंग के इरादे से अपमान करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मालिक पर मुकदमा राहगीर को कुत्ते ने काटा
RELATED ARTICLES