रुद्रपुर। जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में कुत्तों के हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक ही दिन में कुत्तों के काटने से जख्मी 40 लोग जिला अस्पताल पहुंचे।शनिवार को जिला अस्पताल के रेबीज टीकाकरण कक्ष में सुबह से ही कुत्ते के काटने के मामले पहुंचने लगे थे। दोपहर दो बजे तक कुत्तों के हमले में जख्मी हुए 40 लोगों ने टीकाकरण कक्ष में पहुंचकर टीका लगवाया। कुत्तों के काटने के सबसे अधिक मामले नगर के ट्रांजिट कैंप, संजय नगर खेड़ा, रम्पुरा के साथ ही दिनेशपुर और कालीनगर क्षेत्र के आ रहे हैं। रेबीज टीकाकरण कक्ष में तैनात नर्सिंग अधिकारी निशा रावत ने बताया कि शनिवार को सामने आए सभी मामले नए थे। शनिवार को बिल्ली या बंदर के काटने का कोई मामला सामने नहीं आया। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा का कहना है कि कुत्ते, बिल्ली और बंदर के काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। अवकाश के दिन भी इमरजेंसी कक्ष में रेबीज के टीके लगाने की व्यवस्था की गई है।
एक ही दिन में कुत्तों ने 40 लोगों को दिए जख्म
RELATED ARTICLES







