हल्द्वानी। शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन डॉन बॉस्को और क्वींस के बीच पेनल्टी शूट आउट मैच खेला गया। इसमें डॉन बॉस्को ने 4-3 के स्कोर से जीत प्राप्त की।इससे पहले दिन के पहले मुकाबले में जस गोबिंद स्कूल ने सरस्वती एकेडमी को 1-0 से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच में सेंट लॉरेंस की टीम ने टैगोर स्कूल पर 1-0 जीत हासिल की। एवरग्रीन स्कूल ने महर्षि विद्या मंदिर को 1-0 से हराकर मैच को अपने नाम किया। महिला खिलाड़ियों के मैच में हीरा कुंवर स्कूल की टीम को सेंट लॉरेंस ने पेनल्टी शूट आउट में 3-0 से हराया। इसी तरह शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल ने सिंथिया को 4-2 के स्कोर से शिकस्त दी। मुकाबले में सचिव बैडमिंटन नरेंद्र भटियानी, चेयरमैन रमेश शर्मा, प्रिंसिपल पी एस अधिकारी, जिला अध्यक्ष बैडमिंटन रितेश बिष्ट और बैंक अधिकारी रितेश बिष्ट समेत आदि लोग मौजूद रहे।
पेनल्टी शूट आउट में डॉन बॉस्को ने 4-3 से की जीत दर्ज
RELATED ARTICLES







