ऋषिकेश। वीएमएसबी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टैक्नोलॉजी मुनि की रेती में दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में रुड़की, हरिद्वार, कुमाऊं, देहरादून और टिहरी के विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता पुरुष, महिला वर्ग में आयोजित की गई। ओआईएमटी के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के महत्व पर जानकारी दी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच महिला वर्ग की प्रतियोगिता के फाइनल में देहरादून ने कुमाऊं को 2-0 से हराया। पुरुष वर्ग में कुमाऊं ने रुड़की कॉलेज को 2–1 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। इस मौके पर वहीद अहमद, प्रेम मोहन कंडारी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, सुनील रावत आदि शामिल रहे।
महिला वर्ग में दून ने जीता बैडमिंटन टूर्नामेंट
RELATED ARTICLES