कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में सुनीता खड़का ने कहा कि उसका विवाह मोहन खड़का निवासी राजावाला बाढ़वाला के साथ हुआ। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। गाली गलौज और मारपीट की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि जांच एएसआई गंभीर राणा को सौंपी गई है।