रुद्रपुर। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत जिले के धार्मिक स्थलों को विकसित करने की कवायद की जा रही है। प्रथम चरण में नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में कार्यदायी संस्था के कंसलटेंट ने विजिट कर लिया है। पर्यटन विभाग के साथ कंसलटेंट ने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के साथ बैठक कर कार्यों की जानकारी ली है। अब इस संबंध में डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी।मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत जिले के अटरिया मंदिर, बालसुंदरी मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, वनखंडी मंदिर और नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब को शामिल किया है।
इस योजना के तहत धार्मिक स्थलों का विकास होगा और इसके आसपास के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इसी क्रम में पहले चरण में नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब को लिया जा रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि इस योजना के लिए लोनिवि को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। नियुक्त कंसलटेंट ने पर्यटन विभाग की टीम के साथ नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब का विजिट कर लिया है। प्रबंध समिति से यहां किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की है। इसके बाद डीपीआर बनाने की कार्यवाही की जाएगी। चरणबद्ध तरीके से दूसरे धार्मिक स्थलों पर काम किए जाएंगे।