गरमपानी (नैनीताल)। लोक निर्माण विभाग खैरना में शिप्रा नदी के ऊपर 90 मीटर का टू-लेन पुल बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग ने 8 करोड़ की डीपीआर शासन को भेज दी है। धनराशि जारी होते ही पुल निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। पुल बनने से वाहन चालकों, यात्रियों और पैदल आवाजाही करने वालों को सीधा लाभ मिलेगा। लोनिवि नैनीताल के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि पुल निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपये की डीपीआर भेजी गई है। धनराशि स्वीकृत होने के बाद एडीबी के माध्यम से निर्माण किया जाएगा। बेतालघाट ब्लॉक को टू-लेन से जोड़ने के बाद मझेड़ा, सिमलखां, धनियाकोट, सीम, बजेड़ी, व्यासी, नौणा, बारगल, गरजोली, खैरना, भुजान, रानीखेत, हल्द्वानी और अल्मोड़ा की तरफ आवाजाही करने वाले यात्रियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।







