डाॅ. जेवीएस रौथाण को दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया। प्रांत मीडिया संयोजक और डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रनेता यशवंत पंवार को महानगर महामंत्री का पद सौंपा गया। चुनाव अधिकारी रमाकांत श्रीवास्तव ने कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यक्रम में एबीपीवी की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. ममता सिंह, प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल, प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, हनी सिसोदिया, चंदन नेगी, नितिन चौहान, राहुल जुयाल, बलवीर कुंवर, आकाश सिंह, साहिल, ऋषभ मल्होत्रा, रितिक नौटीयाल आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को एसजीआरआर पीजी कालेज में कार्यक्रम आयोजित कर महानगर इकाई की घोषणा की।
डॉ. जेवीएस रौथाण दूसरी बार बने अध्यक्ष
RELATED ARTICLES