शहीद दुर्गामल्ल पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार लाल की किताब का विमोचन भारतीय आर्थिक संघ के अधिवेशन के दौरान चेन्नई में किया गया। पुस्तक में डॉ. लाल ने वेदों, उपनिषद, योग, आयुर्वेद और विज्ञान जैसे विषयों पर चर्चा की है। विगत दिनों वेल्स यूनिवर्सिटी चेन्नई में भारतीय आर्थिक संघ का 108वां अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन के दौरान डोईवाला कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. शिवकुमार लाल की पुस्तक भारतीय ज्ञान परंपरा, प्रासंगिकता और चुनौतियां पुस्तक का विमोचन प्रो. एडीएन वाजपेयी, डॉ. सी रंगराजन, डॉ. कौशिक बसु, प्रो. ज्योति मुरधान आदि ने किया। वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक भारतीय ज्ञान परंपरा को आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
डॉ. शिवकुमार की पुस्तक का विमोचन
RELATED ARTICLES







