नैनीताल। लोअर मॉल रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से में ड्रिलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था की ओर से 20 मीटर हिस्से में ड्रिलिंग की जा चुकी है। सड़क के 60 मीटर हिस्से में मरम्मत का कार्य किया जाना है।पिछले माह नैनीताल की लोअर मॉल रोड पर पर्यटन कार्यालय के पास 15 मीटर हिस्से पर दरारें उभरने के साथ धंसाव हो गया था। सुरक्षा की दृष्टि से लोनिवि की ओर से निरीक्षण कर वाहनों की आवाजाही बंद कर सड़क के ऊपर तिरपाल डाल दी गई थी। कार्यदायी संस्था की ओर से मरम्मत के लिए मशीनें साइट पर पहुंचा दी गई थी। दो सप्ताह बाद कार्यदायी संस्था ने मंगलवार से ड्रिलिंग का कार्य शुरू कर दिया है। इससे लोअर मॉल रोड का ट्रीटमेंट होने की उम्मीद जग गई है। लोनिवि के सहायक अभियंता तुला राम टम्टा ने बताया कि लोअर मॉल रोड के ट्रीटमेंट के लिए पहले चरण का कार्य शुरू हो गया है। क्षतिग्रस्त सड़क के 20 मीटर हिस्से में तीन इंच की बिट से ड्रिल कर डेढ़ इंच के पाइप डाले जा रहे हैं। सड़क के 60 मीटर हिस्से में ड्रिलिंग की जानी है जिसके बाद माइक्रो पाइलिंग का कार्य किया जाएगा।
लोअर मॉल रोड की मरम्मत के लिए ड्रिलिंग का कार्य शुरू
RELATED ARTICLES



 
                                    



 
 
 
 
 
