हल्द्वानी। सुभाषनगर में सड़कों के टेंडर के बावजूद निर्माण शुरू नहीं हो सका है। बदहाल सड़कों से आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है। सीवर लाइन बिछाने का काम कर रहे पेयजल निगम ने लोनिवि से 20 दिन की और मोहलत मांगी है। नगर निगम के वार्ड-छह सुभाषनगर गोविंदपुरा में करीब एक किमी की मुख्य सड़क के साथ ही गलियों में हाॅटमिक्स करने के लिए लोनिवि ने निविदा आमंत्रित की थी। टेंडर पास होने के बावजूद कार्यदायी संस्था काम शुरू नहीं कर पाई है। इसका कारण पेयजल निगम की ओर से लेटलतीफी बताई जा रही है। पेयजल निगम ने इस वार्ड में सीवरेज का काम शुरू किया था। गलियों के साथ ही मुख्य सड़क पर सीवर लाइन बिछाई जानी थी। लोनिवि ने सड़क निर्माण की तैयारी शुरू की तो पता चला कि सीवर लाइन के मेनहोल बनाए जाने हैं।गलियों में सीवरेज का काम पूरा हो गया है जबकि मुख्य मार्ग के लिए लोनिवि से मोहलत मांगी गई है। – एके कटारिया, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम
तापमान गिरने के साथ ही सड़कों का काम पड़ा ठंडा
तापमान गिरने के साथ ही सड़कों का पुनर्निर्माण भी ठंडा पड़ गया है। जिन सड़कों के नवीनीकरण व डामरीकरण के टेंडर कराए जा चुके हैं उनके बनने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि लोनिवि के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अभी मौसम सड़क बनाने के लिए अनुकूल है। नगर निगम के नए वार्डां में भी पेयजल व सीवर लाइन बिछाने के बाद खुदी बिटुमेन (डामर) सड़कें अभी नहीं बनाई जा रही हैं। कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए के अधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम के मद्देनजर केवल सीसी वाले मार्ग बनाए जा रहे हैं। सुभाषनगर में चार गलियों की सड़क बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा, मुख्य मार्ग के डामरीकरण में अभी समय है। – प्रत्यूष सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि







