कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरवल मोड़ और महाराजपुर के बीच में भोर पहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें डीसीएम चालक की मौत हो गई है और परिचालक घायल है। गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे फतेहपुर से कानपुर जा रही डीसीएम को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह अनियंत्रित होकर दूसरी लेन कानपुर से फतेहपुर में जा पहुंची। वहां सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चालक मकसूद निवासी हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई। परिचालक दिलशाद गंभीर रूप से घायल है।
घायल को हैलट रेफर किया
घायल को उपचार के लिए सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है। महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घायल को उपचार के लिए भेजा गया है। एक चालक मकसूद के मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों वाहनों को नेशनल हाईवे से हटवा दिया गया है।







