देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर नुन्नावाला, भानियावाला में एक वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर सामने चल रहे एक गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राले से टकरा गई, जिससे बस चालक की मौत हो गई। घायल परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस दिल्ली से देहरादून जा रही थी।सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त बस में फंसे चालक को एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकला गया। इसके बाद बस के चालक और परिचालक को एंबुलेंस के माध्यम से जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में परिचालक घायल हुआ है। उसका उपचार चल रहा है।
घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। एक वॉल्वो बस दिल्ली से देहरादून जा रही थी। बस में करीब आठ से दस यात्री सवार थे। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चौकी प्रभारी नवीन डंगरवाल ने कहा कि मृतक चालक का नाम योगेंद्र (52) पुत्र ओमशरण निवासी पटला थाना मोदी नगर गाजियाबाद और घायल परिचालक का नाम दिलशान (32) पुत्र इंसाफ निवासी आरिफपुर थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ उतर प्रदेश है।
ओवरटेक करते हुए हुआ हादसा
पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना बस के गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर-ट्राले को ओवरटेक करने के दौरान हुई। परिचालक ने पुलिस को बताया कि उन्हें सामने ट्रैक्टर ट्राला नहीं दिखाई दिया। इन दिनों शुगर मिल डोईवाला में पेराई सत्र पूरे जोरों पर है। हरिद्वार की तरफ से गन्ने से लदे काफी ट्रैक्टर ट्राले मिल में जाते हैं। कई ट्राले नुन्नावाला में सड़क किनारे खड़े हो जाते हैं, जिनसे दुर्घटना होने का खतरा रहता है।







