रामनगर के ग्राम छोई और बैलपड़ाव में मांस से भरे वाहन पकड़ने के बाद बखेड़ा हो गया। वाहनों में गोमांस होने की सूचना पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने दोनों चालकों को पीटने के साथ गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। प्रथमदृष्टया जांच में वाहनों में गोमांस होने की पुष्टि नहीं हुई है। बैलपड़ाव पुलिस चौकी और रामनगर कोतवाली में करीब चार घंटे तक हंगामा होता रहा।बृहस्पतिवार सुबह रामनगर की करणी सेना, बजरंग दल और अन्य लोगों को बरेली से गोमांस के आने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने पिकअप (यूके04सीबी8886) का पीछाकर उसे छोई चौराहे पर रोक लिया। चेकिंग करने पर वाहन में मांस भरा निकला। इस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने चालक नासिर को पीटने के साथ ही वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। गुस्साए लोगों ने कोतवाली में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। बैलपड़ाव चौकी पुलिस पर पैसे लेकर वाहनों को चेकिंग में जाने देने का आरोप लगाया। उन्होंने तहरीर देकर मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इधर बैलपड़ाव पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप (यूके06सीए8667) को रोका और चौकी में खड़ा कराया। पुलिस चालक तंजीम से वाहन में लदे मांस के संबंध में पूछताछ कर ही रही थी कि चौकी पहुंचे लोगों ने पिकअप पर चढ़कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। गुस्साए लोगों ने गोमांस की तस्करी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान चालक मौका पाकर भाग गया।
घरों की छत पर चढ़ गए लोग
बैलपड़ाव चौकी में हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सुमित पांडे व कोतवाल सुशील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। कुछ लोग तो आसपास के घरों की छत पर चढ़कर चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मचारियों को हटाने की मांग पर अड़ गए। बैलपड़ाव चौकी के दरोगा फिरोज खान ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक गाड़ी रोकी। पुलिसकर्मी पूछताछ कर ही रहे थे कि दूसरी गाड़ी रामनगर को निकल गई। दोनों गाड़ियों का मीट रामनगर जा रहा था। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि वाहनों में मौजूद मांस की छोई के पशुचिकित्सक डॉ. हिमांशु पांडेय ने चिकित्सकों के पैनल के साथ जांच की। सैंपल लेकर जांच लैब में भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने की बाद ही पता चलेगा कि मांस किस पशु का है। पशु चिकित्सकों ने प्रथमदृष्टया इसे भैंस का मांस बताया है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। बजरंग दल कार्यकर्ता रोहित जोशी ने मामले की तहरीर दी है जिसकी जांच की जा रही है।
दूसरे समुदाय ने कोतवाली का किया घेराव
नई बस्ती गूलरघट्टी निवासी वाहन चालक नासिर को पीटने और वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में दूसरे समुदाय की ओर से कोतवाली का घेराव किया गया। कहा कि रामनगर के स्लाॅटर हाउस बंद होने के बाद कोर्ट के आदेश पर बरेली से बड़ा मांस यहां निर्यात होता है। आरोप लगाया कि कुछ लोग बड़ा मांस को प्रतिबंधित बताकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। मामले में वाहन चालक की पत्नी नूरजहां ने पुलिस को तहरीर देकर चार नामजद और 70 से 80 अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चालक पर कुचलने के प्रयास का आरोप
छोई निवासी करन ने रामनगर कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि प्रतिबंधित मांस आने की सूचना पर वह कई लोगों के साथ वाहन को रोकने पहुंचे। इस पर वाहन चालक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। वाहन को रोकने पर आरोपी चालक ने उन्हें धारदार हथियार दिखाकर धमकाया। भाजपा नेता मदन जोशी ने बताया कि मांस की जांच में खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है।
पिकअप में लगी थी दो नंबर प्ले
छोई से मांस से लदी गाड़ी को कोतवाली लगाया गया। इस दौरान पिकअप को दो नंबर प्लेट से संचालित किया जा रहा था। इसमें एक नंबर प्लेट यूपी 02 टीसी 0046 जबकि दूसरी नंबर प्लेट यूके 04 सीबी 8886 लगाई गई थी। इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।प्रतिबंधित मांस होने की आंशका पर मीट की जांच कराई गई। प्रथमदृष्टया जांच में प्रतिबंधित मांस नहीं पाया गया है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। – सुमित पांडेय, सीओ, रामनगर







