पुलिस ने चंडीघाट पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म व हूटर लगी एक गाड़ी को रोक लिया। चालक को फटकार लगाते हुए कार को सीज कर दिया है। लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेज दी है। एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस की टीम चंडीघाट चौक पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म लगी दिखी। उसे रुकवाया गया। चेक करने पर वाहन में अवैध रूप से एक हूटर भी लगा मिला। चेचिस नंबर के आधार पर वाहन का नंबर वैरीफाइड कर वाहन का चालान बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्क व अवैध रूप से हुटर लगाकर चलने पर कर दिया गया। कार को सीज कर दिया। लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
काली फिल्म हूटर लगाकर कार चलाना पड़ा भारी सीज
RELATED ARTICLES