हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में धर्मनगरी हरिद्वार में 11 नवंबर की शाम भव्य गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरिद्वार के 52 घाटों पर 3 लाख से अधिक दीपक जलाये जाएंगे। इस कार्यक्रम में 4 हजार वॉलंटियर्स शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसके साथ ही हरिद्वार में आज भव्य ड्रोन शो आयोजन भी होना है। इस कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सीएम धामी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम से पहले आज जिला प्रशासन ने हरिद्वार में 500 ड्रोन के साथ शो का ट्रायल किया। इस दौरान हर की पैड़ी के आसमान पर पीएम मोदी और सीएम धामी की छवियां उकेरी गई।
हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया हरिद्वार के लिए 11 नवंबर का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले पन्नालाल भल्ला स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद हर की पैड़ी स्थित पुलिस चौकी का सीएम धामी लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात सीएम धामी गंगा पूजन एवं मां गंगा की आरती में हिस्सा लेंगे। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया शाम के समय हरिद्वार हर की पैड़ी पर भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 500 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम धामी करेंगे। कार्यक्रम के बाद भजन संध्या आयोजित की जाएगी। जिसमें जिसमें मशहूर सिंगर कन्हैया मित्तल अपनी प्रस्तुति देंगे। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 500 ड्रोन के साथ शो का ट्रायल भी हो चुका है। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता रहेगा।