कनखल थाना पुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग वारदातों का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करता था। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि 7 नवंबर को सर्वप्रिय बिहार कॉलोनी निवासी सतनाम सिंह और जगजीतपुर स्थित शिव मॉडर्न ट्रेडर्स के मालिक श्याम सुंदर पारिक ने तहरीर दी थी। सतनाम सिंह ने बताया कि तड़के करीब 4:30 बजे घर पर एक युवक ने घर का जाल तोड़कर प्रवेश किया और मोबाइल व 17,000 नकद लेकर भाग गया। सतनाम सिंह ने शोर मचाकर पीछा भी किया लेकिन आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गया।
सुंदर पारिक ने बताया कि 6 नवंबर की रात शिव मॉडर्न ट्रेडर्स के परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का गेट तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में विकास ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और चोरी करता है। वह पूर्व में देहरादून में स्कूटी चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन और ताले तोड़ने में इस्तेमाल किया गया एक सब्बल बरामद किया है।







