नैनीताल। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) से नैनीताल में अलर्ट है। जिलाधिकारी के निर्देश पर यूपी और ऊधमसिंह नगर से नैनीताल जिले में आने वाले पाेल्ट्री प्रोडक्ट मुर्गियों और अंडों पर रोक लगा दी गई है। पशुपालन विभाग को जिले में मौजूद पोल्ट्री फार्मां से सैंपल कलेक्ट कर जांच के निर्देश दिए हैं। देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के चलते मुर्गियों की मौत हो रही है। इसके चलते नैनीताल जिले में भी प्रशासन चौकन्ना हो गया है। जिले में बर्ड फ्लू फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर यूपी और ऊधमसिंह नगर से नैनीताल जिले में सप्लाई होने वाली मुर्गियों और अंडों पर बैन लगा दिया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों के वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। साथ ही जिले में मौजूद सभी पोल्ट्री फार्मां में पशु चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है। जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीसी जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यूपी और ऊधमसिंह नगर बॉर्डर से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों के वाहनों पर रोक लगाई गई है। जिले के मैदानी क्षेत्र में 40 से ज्यादा पोल्ट्री फार्म से सैंपलिंग की जा चुकी है। पोल्ट्री फार्म से सैंपल लेकर लैब में भेजे जा रहे हैं। जिले में बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है। बताया कि जांच के लिए जिले में कई टीमें बनाई गई हैं।
बर्ड फ्लू के चलते यूपी और ऊधमसिंह नगर से आने वाले मुर्गी और अंडे पर बैन
RELATED ARTICLES