Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डचटक धूप के बाद उमस बढ़ने से अस्पतालों में बढ़े त्वचा रोग...

चटक धूप के बाद उमस बढ़ने से अस्पतालों में बढ़े त्वचा रोग के मरीज

माैसम में हो रहे परिवर्तन से त्वचा रोग के मामले बढ़ने लगे हैं। दून अस्पताल में इन दिनों दाद, खाज, खुजली के साथ शरीर पर चकत्ते के अधिकतर मरीज आ रहे हैं। ओपीडी में 50 प्रतिशत तक बृद्धि हुई है। दून अस्पताल की त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्रुति बरनवाल ने बताया कि अस्पताल की त्वचा रोग की ओपीडी में पहले करीब 150-160 मरीज पहुंचते थे। अब यह संख्या 220 से ज्यादा हो गई है। बताया कि बरसात में चटक धूप और उमस से पसीना अधिक होता है। इससे बैक्टीरिया तेजी से शरीर में फैलते हैं।

फंगल इन्फेक्शन और एलर्जिक रिएक्शन होने के कारण खुजली, रैशेज सहित कई स्किन संबंधी समस्या उत्पन्न होती है। इस वजह से पूरे शरीर में छोटे-छोटे लाल रंग के दानों के साथ तेज खुजली होती है। एचओडी डाॅ. श्रुति ने बताया कि इस तरह की समस्या होने पर लापरवाही न करें, तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। स्किन संबंधी समस्या के समाधान के लिए विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन फायदेमंद होता है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments