हल्द्वानी। यूपीसीएल ने तीनपानी से नरीमन चौराहा काठगोदाम तक सड़क चौड़ीकरण में आड़े आ रहे बिजली के पोलों को हटाने के लिए बजट की डिमांड की है। दरअसल पूर्व में लोनिवि की ओर से कराए गए काम के एवज में यूपीसीएल को पूरा भुगतान नहीं किया गया है। इस वजह से पहले से मौजूद बिजली के पोल भी नहीं हट पाए हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूयूएसडीए को नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड का चौड़ीकरण करना है। इसे लेकर पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्वे किया था और सीमांकन की कार्रवाई शुरू की थी। यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने बताया कि यूपीसीएल को पूर्व का भुगतान होना है। चौड़ीकरण होने वाली सड़कों का स्टीमेट ऊर्जा निगम से मांगा है।
पैसे की कमी से चौड़ीकरण में आड़े आ रहे बिजली के पोल नहीं हटे
RELATED ARTICLES







