सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।पुलिस को दी तहरीर में खुशहालपुर निवासी सलमान ने बताया कि वह खुशहालपुर में परचून की दुकान करते हैं। बताया कि रविवार दोपहर को अब्दुल रहीम और उसके 15 साथियों ने उनको अचानक रोक कर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए आए उनके भाई से भी मारपीट की। उनके ताऊ को भी घर के अंदर घुसकर पीटा।
गांव की ही रहने वाले अब्दुल गफूर के बेटे ने फैजान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सलमान अपनी दुकान में नशीले पदार्थ बेचता है। बताया सलमान, सरफराज, वसीयुद्दीन उर्फ वशी, इरफान, अल्ताफ, अफजल, फरमान आदि ने उनके घर पर घुसकर खुखरी से हमला बोल दिया। इस दौरान अब्दुल रहीम का बेटा जुनैद घायल हो गया। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। बताया कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







