भारत न्यूज़ लाइव (देहरादून): डी०ए०वी० (पी०जी०) कॉलेज देहरादून के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को बताया की प्रमुख रूप से महाविद्यालय में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की कमी को लेकर महाविद्यालय में इस समय विभिन्न संकायों में प्राचार्य सहित 132 अध्यापक कार्यरत है जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 185 है तथा महाविद्यालय में तृतीय श्रेणी (शिक्षणत्तर) के 27 कर्मचारी कार्यरत है जबकि स्वीकृत पद 56 है तथा इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी में भी 47 कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि स्वीकृत पद 94 है। महाविद्यालय में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की कमी के कारण छात्रों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इस समय लगभग 13000 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं परन्तु छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त शिक्षण कक्ष नहीं है जिस कारण अधिकांश छात्र-छात्रायें नियमित रूप से महाविद्यालय में शिक्षण लेने नहीं आ पाते और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी महाविद्यालय में लगभग एक वर्ष पूर्व आये थे तथा उन्होंने महाविद्यालय में 100 फीट तिरंगे की घोषणा की थी, उनके द्वारा शिलान्यास भी किया गया था परन्तु इस सम्बन्ध में आगे कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
महाविद्यालय में स्मार्ट लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है इसी तर्ज पर शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड से स्मार्ट कथायें प्रारम्भ करने की मांग 3 माह पूर्व की गई थी परन्तु इस विषय में भी अभी मंत्री जी द्वारा कोई समुचित कार्यवाही नहीं की गई।
सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा मागों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्राचार्य को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा यदि उनके द्वारा समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन कर महाविद्यालय को अनिश्चिकाल के लिए बन्द कराया जायेगा।
महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों की शिक्षा पर बुरा असर: सिद्धार्थ अग्रवाल
RELATED ARTICLES