राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल में दो दिवसीय कार्यक्रम और प्रवास के चलते पुलिस ने नैनीताल को नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। राष्ट्रपति के नगर में रहने तक नगर में ड्रोन नहीं उड़ाने दिया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीन और चार नवंबर को नैनीताल में दो दिवसीय कार्यक्रम व प्रवास प्रस्तावित है। इसे देखत हुए पुलिस सुरक्षा को चाक-चौबंद करने में जुट गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने नैनीताल को नो ड्रो न फ्लाई जोन घोषित कर दिया है।पुलिस ने बस व टैक्सी स्टैंडों में चेकिंग, होटल-ढाबों में जांच और सत्यापन शुरू कर दिया है। नैनीताल में घूमने वाले हर संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। राष्ट्रपति के नैनीताल में रहने तक 6 ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर कोई ड्रोन उड़ाते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। – डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी अपराध
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण लिया गया निर्णय नैनीताल दो दिन के लिए रहेगा नो ड्रोन फ्लाई जोन
RELATED ARTICLES







