कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को शहर के अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें तमाम अव्यवस्थाएं नजर आई। सड़कों पर गड्ढे और आधा अधूरा निर्माण देख आयुक्त बोले संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। नया बाजार में फायर हाइड्रेंट में पानी का प्रेशर बेहद कम होने आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जल संस्थान को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।बुधवार दोपहर रावत डहरिया स्थित सत्यलोक और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचे। यहां सड़क पर गड्ढे देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को गड्ढों को तत्काल ठीक कराने को कहा। कहा कि सीवर अथवा पेयजल लाइन बिछाने के तुरंत बाद सड़कों को ठीक किया जाए।
निरीक्षण के दौरान गल्ला मंडी क्षेत्र में मंडी के पिछले गेट से पौने पांच लाख की लागत से लगभग 120 मीटर लंबी सड़क बनाई जानी थी, जो अधूरी बनी मिली। आयुक्त ने कहा कि यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। रामलीला मैदान के पास गुरुद्वारा रोड भी आयुक्त को खुदी मिली। आयुक्त ने नाराजगी हफ्तेभर में सड़क निर्माण के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने नया बाजार में हुए अग्निकांड में घटनास्थल के पास स्थित फायर हाइड्रेंट की जांच की। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से हाइड्रेंट चालू कराया तो उसमें पर्याप्त प्रेशर से पानी आपूर्ति नहीं मिली। घटना वाले दिन के बाबत अग्निशमन विभाग के एमपी सिंह ने आयुक्त को बताया कि आग लगने की सूचना के लगभग एक घंटे बाद हाइड्रेंट में पानी आया। सिर्फ एक गाड़ी पानी भरा था। बाद में आग बुझाने के लिए मंडी के पास के हाइड्रेंट से गाड़ियों में पानी भरा गया। इस पर आयुक्त ने कहा कि शहर के बीचोंबीच स्थित हाइड्रेंट हर हाल में चालू होने चाहिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।







