बहादराबाद। मूसलाधार बारिश ने पतंजलि से सहदेपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बारिश से धंसने से आठ गांवों का संपर्क टूट गया। ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्तों से आवागमन करना पड़ रहा है।सड़क धंसने से सहदेवपुर, अहमदपुर ग्रांट, गोलूवाला, रायपुर दरेडा, खेड़ा आदि का बहादराबाद आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बरसात के मौसम में बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती है, लेकिन, आज तक इसका स्थायी समाधान नहीं किया गया। सड़क टूटने से बीमारों को अस्पताल पहुंचाना बड़ी चुनौती बन जाता है। गांव में एक बुजुर्ग महिला को तेज बुखार आया, लेकिन, सड़क टूटने के कारण हम उसे अस्पताल तक नहीं ले जा पाए। मजबूरी में झोलाछाप को घर बुलाना पड़ा। अगर कोई गंभीर हालत में होता तो जान भी जा सकती थी। लोगों की मजदूरी भी बंद हो गई है। जिनका काम बाहर है, वे सड़क तक पैदल चलकर कीचड़ और पानी से भरे रास्तों को पार करते हैं।। जिससे रोजाना कपड़े, जूते और सामान खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने सड़क की स्थायी मरम्मत और मजबूत निर्माण की मांग की है, ताकि, हर मानसून में उन्हें इस तरह की परेशानी न उठानी पड़े। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर भेजा।
बोले स्थानीय निवासी
यह कोई नई समस्या नई नहीं है। हर साल बरसात में यही हाल होता है, लेकिन, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कभी इस सड़क की मजबूती पर ध्यान नहीं दिया। पानी के तेज बहाव से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।