बागेश्वर। एसडीएम मोनिका ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन दुकानें बंद पाई गईं। उन्होंने नियमों के विपरीत दुकान बंद रखने वाले विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है।शनिवार को एसडीएम मोनिका ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली और दुकानों में ई-पास मशीन के प्रयोग की की स्थिति जांचने के लिए नगर क्षेत्र की सरकारी राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। वह पांच दुकानों पर गईं, जिनमें से दो दुकानें ही खुली मिली। उन्होंने बताया कि जो दुकानें खुलीं थी, वहां ई-पास मशीन के माध्यम से ही राशन वितरित किया जा रहा है।
जो दुकानें बंद थी, उनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। कहा कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के लिए मंगलवार को साप्ताहिक बंदी नियत है, ऐसे में अन्य दिनों में दुकानें खुली होनी चाहिए। कहा कि सरकार की मंशा प्रत्येक पात्र लाभार्थी को समय पर और पारदर्शी तरीके से राशन उपलब्ध कराना है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।