हरिद्वार/पथरी। पथरी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव स्थित एक आम के बाग में सोमवार सुबह ई-रिक्शा चालक का शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। गले पर निशान मिले हैं, जिससे माना जा रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने बाग की तरफ जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए जांच शुरू कर दी है।सोमवार सुबह कटारपुर से जट बहादरपुर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले किशनपुर गांव में एक आम के बाग में एक ई-रिक्शा में एक व्यक्ति को मृत पड़ा देख बाग स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान प्रदीप (48) पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबूवाला थाना पथरी के तौर पर हुई। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक के गले पर निशान हैं, जिससे साफ है कि गला दबाकर हत्या की गई है। सीओ लक्सर नताशा सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।जांच में सामने आया कि प्रदीप रविवार रात घर नहीं पहुंचा था, जिसके बाद परिवार वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे। मृतक के पांच बच्चे हैं। एक बेटा और चार बेटियां हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।