मेडिकल कॉलेज की मेस में अब कीड़े वाला भोजन दिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। एमबीबीएस के द्वितिय और तृतीय वर्ष के छात्रों को मंगलवार को परोसी गई छोले की सब्जी में ये कीड़े निकले। इसे पहले बीती फरवरी में छात्रों को बासी भोजन और एक्सपायरी डेट के चावल-मसाले मिलने का मामला खूब उछला था। छात्रों का कहना है कि मंगलवार दोपहर जब उन्होंने मेस में खाना लिया तो कई थालियों में कीड़े दिखाई दिए। इसके बाद कई छात्रों ने भोजन नहीं किया। इस मामले में मेस संचालक मोहित गुप्ता का कहना है कि छोले अच्छी तरह से धोए थे, तब किड़े नहीं दिखाई दिए। शिकायत मिलने पर सब्जी परोसना बंद कर फटाफट दाल बनाकर दी गई। टेंडर की बिड खुल गई है। नौ बिड मिली है, इन.का मूल्यांकन किया जा रहा है। एक हफ्ते के अंदर प्रक्रिया फाइनल हो जाएगी और अगले महीने से टेंडर प्रक्रिया से ही मेस चलेगा। – एसपी सिंह, वित्त नियंत्रक, मेडिकल कॉलेज
पहले खुला था बासी भोजन परोसने का मामला मेडिकल कॉलेज की मेस में अब कीड़े वाला भोजन परोसा
RELATED ARTICLES