हल्द्वानी। तुलसीनगर वार्ड पांच में कई दिनों से घरों में गंदा पानी आने से नाराज लोगों ने रविवार को पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया के नेतृत्व में जल संस्थान का पुतला जलाकर नाराजगी जताई। तुलसीनगर पॉलीशीट क्षेत्र में पानी के साथ सीवर आने की शिकायत पर जल संस्थान की टीम रविवार को जांच करने मौके पर पहुंची। शाम तक कई स्थानों पर खुदाई करने के बाद भी लाइन में सीवर का पानी मिश्रित होने के कारणों का पता नहीं लगा। काठगोदाम क्षेत्र के तुलसीनगर स्थित पॉलीशीट क्षेत्र में पेयजल लाइन से गंदा पानी पहुंचने के मामले का जल संस्थान ने रविवार को संज्ञान लिया।
मौके पर टीम के साथ जांच करने पहुंचे सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में दो पेयजल लाइनों से पानी बांटा जाता है। इसमें पुरानी लाइन गौला से होते हुए कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति करती है जबकि नई लाइन को आस्था विहार के नलकूप से जोड़ा गया। नई लाइन से रात में डेढ़ घंटे आपूर्ति होती है। कहा कि आवश्यकता को देखते हुए नई लाइन से सभी घरों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। पुरानी लाइन से लोगाें को पानी भरने या पीने के लिए मना किया गया है। कहा कि लाइनों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही गंदा पानी आने की समस्या का कारण पता चल सकेेगा। इधर, विभाग के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। कहा कि विभाग की लापरवाही से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं जिससे सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पुतला दहन करने वालों में गीता, सुनीता, रेखा आदि रहीं।