Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeखास खबररोबोट्स की मदद से हटाई जा रही मिट्टी सुरंग में फंसे सात...

रोबोट्स की मदद से हटाई जा रही मिट्टी सुरंग में फंसे सात लोगों को ढूंढने की कोशिशें जारी

तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (एसएलबीसी) के एक हिस्से के ढहने से उसमें फंसे लोगों को ढूंढने की कोशिशें जारी है। बचाव अभियान में तेजी आई है और रविवार को कुछ और टीमें और उपकरण भी सुरंग के अंदर भेजे गए हैं। सुरंग से मिट्टी हटाने के लिए एक हाइड्रोलिक संचालित रोबोट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि सुरंग में फंसे आठ लोगों में से एक का शव बरामद हो चुका है। बाकी बचे सात लोगों की तलाश जारी है।

बचाव टीमों के साथ ही उपकरणों की भी ली जा रही मदद
बचाव अभियान में रोबोट्स के साथ ही 30 एचपी क्षमता वाले वैक्यूम पंप और वैक्यूम टैंक मशीन जैसे उपकरणों का भी उपयोग किया जा रहा है। इससे सुरंग के अंदर मिट्टी और अन्य मलबे को तेजी से हटाने में मदद मिल रही है। जिससे तलाशी अभियान में तेजी आई है। सेना के साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, मानव अवशेष खोजी कुत्ते (एचआरडीडी), सरकारी खनन कंपनी, हैदराबाद स्थित रोबोटिक्स कंपनी और अन्य एजेंसियों की टीमें इस अभियान में शामिल हैं।खोजी और बचाव अभियान चौबीसों घंटे जारी है। टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव 9 मार्च को बरामद किया गया और पंजाब में उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। गुरप्रीत सिंह के अलावा, अभी भी सुरंग में सात लोग फंसे हुए हैं। एसएलबीसी परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद आठ लोग इसमें फंस गए थे।

दो मार्च को सीएम ने किया था सुरंग का दौरा
सुरंग में फंसे लोगों को निकालने में हो रही परेशानियों को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 2 मार्च को सुरंग का दौरा किया था। साथ ही उन्होंने बचावकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। बता दें कि लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments