हल्द्वानी। एसडीएम शाह ने बताया कि टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स के ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञ की सलाह पर नरीमन चौराहे पर यह कार्य किया गया। लोनिवि को सड़क की पुरानी मार्किंग हटाकर नई साइनेज एवं मार्किंग लगाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि घोस्ट आइलैंड यातायात व्यवस्था में एक ऐसा क्षेत्र होता है जिसे सड़क पर सफेद तिरछी लाइनों या हैच मार्किंग द्वारा चिह्नित किया जाता है। यह सड़क पर पेंट के माध्यम से तैयार किया जाने वाला अस्थायी द्वीप होता है जो यातायात को दिशा देने या अलग अलग लेन में बांटने का काम करता है। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर सोमवार को उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने विभागीय अधिकारियों के साथ काठगोदाम स्थित नरीमन चौराहे का निरीक्षण किया। यहां हादसों की आशंका को देखते हुए डिवाइडर के आगे घोस्ट आइलेंड बनाया गया।
नरीमन चौराहे पर हादसों को रोकने की कवायद तेज
RELATED ARTICLES