Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअपराधकोर्ट के आदेश पर आठ लोगों पर केस जमीन के नाम पर...

कोर्ट के आदेश पर आठ लोगों पर केस जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी

काशीपुर। जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी और बंधक बनाकर धमकी देने और जबरन वसूली के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। टांडा उज्जैन मोहल्ला निवासी मोहित शर्मा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि राजेंद्र छाबड़ा निवासी गढ़ीनेगी, बलवंत सिंह, कुलवंत सिंह, सतनाम सिंह गिल निवासीगण ग्राम बक्सौरा, सुरेंद्र चौधरी निवासी महुआडाबरा जसपुर, नवीन छाबड़ा, परम छाबड़ा और ऋषभ छाबड़ा निवासी गढ़ीनेगी ने हमसाज होकर उससे और अरपिंदर सिंह रंधावा निवासी छीना फार्म ढकिया गुलाबो के साथ जमीन का सौदा किया।

आरोप लगाया कि लगभग डेढ़ साल पहले इन लोगों ने उनको विश्वास में लेकर 14.62 करोड़ रुपये में 7.50 एकड़ भूमि का सौदा कराया था। बाद में पता चला कि जमीन बैंक में कर्ज के बदले बंधक है। अन्य जमीनों में भी घपला था। जानकारी होने पर जब उन लोगों ने रुपये वापस करने की मांग की। तब विपक्षियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। 26 मई को मोहित शर्मा और अरपिंदर सिंह को लगभग दो घंटे बंधक बनाकर रखा गया। इस मामले में कोतवाली जसपुर, एसएसपी से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि 14 जुलाई को विपक्षियों ने मिलीभगत करके उसे व अरपदिंर को कुंडा थाना पुलिस में पूरे दिन बैठा कर रखा। थक हारकर न्यायालय की शरण ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments