मांस की दुकानों की पुलिस ने सोमवार को चेकिंग की। दुकानों के अंदर चेकिंग में गंदगी मिली। कुछ दुकानदारों की ओर से लाइसेंस का नवीनीकरण तक नहीं कराया गया। भारी अनियमितताएं मिलने पर दुकानदारों को पुलिस की ओर से जमकर फटकार लगाई गई। दुकानदारों को पुलिस ने चेतावनी दी कि वह नियमों का पालन करें अन्यथा पुलिस की ओर से दोबारा चेकिंग में सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर और देहात में बड़े पैमाने पर मीट की दुकानें खुली हैं। धड़ल्ले से गली-मोहल्ले और गांव तक में खुले आम मीट बिक रहा है। इन दुकानों पर अक्सर बिना लाइसेंस के मीट बिकने की पुलिस को शिकायत मिल चुकी है। कई मीट दुकानदार तो स्लाटर हाउस का प्रयोग न कर चोरीछिपे भी अवैध कटान कर रहे हैं। साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को पुलिस ने गुड वर्क से अपने दिन की शुरुआत की।सोत बी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा के नेतृत्व में मीट की एक-एक कर आठ दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में कुछ दुकानदारों के पास तो लाइसेंस मिले। कुछ पर लाइसेंस की अवधि पूरी होने पर नवीनीकरण नहीं हो पाया। इसके बाद ऐसे दुकानदारों को जमकर पुलिस की ओर से फटकार लगाई गई।
दुकानों के अंदर और बाहर भी साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं मिली है। मीट को भी घनी आबादी के बीच खुले में बेचा जा रहा था।भारी अनियमितताएं मिलने पर पुलिस ने मीट दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह जो कारोबार कर रहे हैं दायरे में रहकर ही करें। काफी दुकानों के पास अतिक्रमण भी मिला है। दुकानदारों ने अपने सामान भी दुकानों के बाहर रखे हुए थे। पुलिस की ओर से मीट दुकानों की चेकिंग की खबर से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मचा रहा।पुलिस की लोकेशन और कार्रवाई की रिपोर्ट वह अपने सूत्रों से लेते रहे। सोत बी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा ने बताया कि आठ मीट दुकानदारों के यहां व्यवस्थाएं सही नहीं मिलने पर चालान किए गए है। कुछ दुकानदारों की लाइसेंस अवधि समाप्त मिली। सफाई व्यवस्था सही नहीं थी और दुकानों के बाहर भी सामान रखा मिला। यही सब अनियमितताएं मिलने पर दुकानदारों के 500-500 रुपये के नकद चालान किए गए हैं।






