अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव के लिए जिले के छह विकासखंडों में चिह्न आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग की ओर से निर्धारित 40 चुनाव चिह्न का आवंटन अल्फाबेट के हिसाब किया गया। चुनाव चिह्न पाकर प्रत्याशियों के चेहरे में खुशी देखी गई।सोमवार दोपहर दो बजे बाद ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया में चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। चुनाव में कम समय होने के कारण प्रत्याशियों की सुबह से ही आरओ कार्यालय में भीड़-भाड़ लगी रही।
ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पहला और दूसरा चिह्न आम, ओखली, प्रधान पद के लिए अनाज की बाली, अन्नास, क्षेत्र पंचायत के लिए अनार, अंगूठी, जिला पंचायत सदस्य के लिए उगता सूरज, कप प्लेट समेत कई अन्य चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। देर शाम तक सभी छह विकासखंडों में जिला पंचायत के 72 प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बांटे गए।
कोट
चुनाव चिह्न के आवंटन की प्रकिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में जिन छह विकासखंडों में चुनाव होने हैं उन्हें पहले चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा रहे हैं। – आलोक कुमार पांडे, जिला निर्वाचन अधिकारी, अल्मोड़ा।